जिला मुख्यालय में ट्रांसपोर्टर्स के साथ विशेष बैठक आयोजित, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने की अध्यक्षता

चंबा 15 जून :  विहेक्ल ट्रेक डिवाईस और पैनिक बटन को लेकर चम्बा के वाहन चालकों के प्रति जागरूकता लाने के लिए चम्बा में परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान आरटीओ शिमला और आरटीओ चम्बा के अधिकारियों द्वारा चम्बा के बस मालिकों, टैक्सी मालिकों, स्कूल बसों के मालिकों, गुडस विहेक्ल के मालिकों को विभिन्न जानकारियां दी गई। गौरतलब है कि 2019 इस प्रकार के सभी वाहनों में विहेक्ल ट्रेक डिवाईस और पैनिक बटन लगवाना अनिवार्य है। इसके लिए इन दिनों हिमाचल में ट्रालय किए जा रहें है ताकि सभी बस, टैक्सी, स्कूल बस, गुडस विहेक्ल के मालिक अपने वाहनों में विहेक्ल ट्रेक डिवाईस और पैनिक बटन लगवाए और आपात स्थिति में वाहन की सही लोकेशन व अन्य जानकारी बारे पता चल पाए।

Tags

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget