चंबा 15 जून : पिछले कल सरकार द्वारा टीओडी लागू करते हुए पिछले 2 वर्षो में हुई सभी सेना भर्ती को रद्द कर दिया है। सरकार के इस फैंसले के बाद सेना भर्ती में चयनीत हुए युवाओं में भारी रोष है। चम्बा में 2021 में हुई सेना भर्ती में चयनित युवाओं द्वारा सरकार के इस फैंसले को लेकर विरोध जाहिर किया गया। इस दौरान उन्होने चम्बा उपायुक्त कार्यालय को जाती सड़क पर धरना दिया और सड़क को जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए उनहें सड़क से हटाया गया। युवाओं का कहना है कि फरवरी 2021 में सेना भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया था जिसमें उनका सलेक्शन हुआ था और अब सिर्फ लिखित परिक्षा ही होनी बाकी थी लेकिन सरकार द्वारा 1 साल भर कोरोना का बहाना लगाते हुए इस लिखित परीक्षा को टाला गया और अब इस सेना भर्ती को ही रद्द कर दिया है जो सरासर गलत है और सभी युवा इसका विरोध करते है और अगर सरकार इस फैंसले को वापिस नही लेती है और वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी।
Post a Comment