सड़क सुविधा न होने के कारण 6 किलो मीटर पैदल सफर तय करने को मजबूर सिंगा गावं के लोग

चंबा 15 जून :  केन्द्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा विकास और प्रदेश के हर क्षेत्र तक सड़के और सुविधाओं को पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे तो बहुत किए जाते है लेकिन असर हकिकत देखे तो आज भी प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे है जो सड़क और पानी जैसी मुलभूत सुविधा से भी महरूम है। ऐसा ही गांव है चम्बा के सलूणी क्षेत्र के गांव सिंगा जंहा आज भी सड़क सुविधा से न जुड़ने के कारण लोगों को रोजाना धारगला से 6 किलो मीटर पैदल सफर तय कर अपने कामों को जाना पड़ता है। 

वंही क्षेत्र में पानी की सुविधा न होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जब चुनाव आते है तो कांग्रेस हो या भाजपा दोनों दलों के नेताओं द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते है लेकिन जब चुनाव हो जाते है तो उनके क्षेत्र की तरफ कोई रूख नही करता है। लोगों का कहना है कि अगर उनके गांव सिंगा में कोई बिमार हो जाए या किसी ने घर का निर्माण करना हो तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होने मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग की है कि उनके क्षेत्र के लिए सड़क का निर्माण करवाया जाए ताकि उनके क्षेत्र की समस्याओं का अंत हो सके।

Tags

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget