दीपक आनंद ने स्वास्थ्य विभाग चम्बा में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा का संभाल लिया कार्यभार
दीपक आनंद ने स्वास्थ्य विभाग चम्बा में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले दीपक आनंद ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों सहित चम्बा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं। हाल ही में सरकार द्वारा उन्हें पदोन्नत किया गया है। कार्यभार संभालने के बाद दीपक आनंद ने कहा कि जिले के खाद्य विक्रेता लोगों की सेहत से खिलवाड़ ना करें, यह सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जल्द ही इस को लेकर जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाएगा। खाद्य वस्तुओं के सैंपल लेकर गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजने के साथ- साथ लोगों को भी गुणवत्ताहीन खाद्य वस्तुओं का सेवन ना करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने खाद्य विक्रेताओं से भी अपील करते हुए कहा कि गुणवत्ताहीन सामान की किसी भी सूरत में बिक्री न करें। स्वयं इस्तेमाल किए जाने वाले गुणवत्तायुक्त सामान की ही बिक्री करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे निसंकोच गुणवत्ताहीन खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों की सूचना सांझा करें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। दीपक आनंद ने सभी दुकानदारों से लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेने तथा समय- समय पर लाइसेंस का नवीनीकरण करवाने का आग्रह भी किया है।
Post a Comment