चंबा और कांगड़ा के युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका


चंबा और कांगड़ा के युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है। इसके लिए युवा अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 16 फरवरी से 15 मार्च तक किया जा सकता है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की ओर से प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपये लिया जाएगा। अग्निवीर भर्ती दो चरणों में होगी। इसके तहत प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीईई) होगी। दूसरे चरण में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय से रैली के संयोजक कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए अपना नाम वेबसाइट डब्लूडब्लू.ज्वाइनआर्मी.एनआईसी.इन में पंजीकृत करवाना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च के बाद बंद कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा और चंबा जिले के आवेदक एक अक्तूबर 2002 से एक अप्रैल 2006 के बीच जन्मे ही पात्र होंगे। दसवीं या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ उम्मीदवार जो कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं बशर्ते वे अन्य सभी क्यूआर को पूरा करते हों। कहा कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, लिपिक और स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, ट्रेडमैन दसवीं पास और अग्निवीर ट्रैडमैन आठवीं पास के पद सभी आर्मफोर्स के लिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक और आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है, वे इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार अपना निजी मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करके सबमिट का बटन अवश्य दबाएं। उम्मीदवार जितनी बार भी अपना ऑनलाइन फार्म खोले, उसे बंद करने से पहले वे सबमिट बटन को अवश्य दबाएं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और योजना के बारे में भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें। यदि किसी प्रार्थी को फार्म भरने में समस्या आती है तो वे आर्मी की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में भी निजी तौर पर संपर्क किया जा सकता है।

Tags

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget