सोमवार सुबह जिला मुख्यालय पर सरवरी में एक खोखे में आग लगने से 80 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके परिवार के दो सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन बुजुर्ग को संभलने का मौका नहीं मिल पाया और वह जिंदा जल गया। मिली जानकारी के मुताबिक सरवरी में एसआईसी भवन के पास एक खोखे में अचानक आग लग गई। जिसमें खोखे में रह रहा एक व्यक्ति जिंदा जल गया। हालांकि आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई। अग्निशमन विभाग के कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक खोखे में रह रहे बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। जबकि खोखे में रह रहे दो लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मृतक की पहचान जीतराम निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। जो वर्षों से सरवरी स्थित खोखे में रहता था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Post a Comment